Hepatitis B Foundation President Dr. Chari Cohen is quoted in a powerful new story about hepatitis B in The New Yorker. You can read it here.

रोकथाम और वेक्सीनेशन

-      मुझे हेपेटाईटिस बी कैसे हो सकता है ?

-      क्या हेपेटाईटिस बी आम तौर पर संक्रमणकारी होता है ?

-      हेपेटाईटिस बी से सबसे अधिक संक्रमण होने की किसके लिए संभावना है ?

-      हेपेटाईटिस बी के वेक्सीनेशन के लिए क्या सिफारीश है ?

-      क्या हेपेटाईटिस बी वेक्सीन सुरक्षित है ?

-      क्या वेकसीन से मुझे हेपेटाईटिस बी हो सकता है ?

-      हेपेटाईटिस बी वेकसीन कितने समय के अंतर से लिया जाना चाहिए ?

-      हेपेटाईटिस बी से बचने के लिए मुझे और क्या करना चाहिए ?

मुझे हेपेटाईटिस बी कैसे हो सकता है ?

          हेपेटाईटिस बी एक संक्रमणकारी रोग है, जो वाईरस से होता है, और रक्त के द्वारा यह फैलता है। नीचे कुछ आम तरीके बताए गए हैं, जिनसे हेपेटाईटिस बी दूसरे व्यक्तियों में भी फैलता है।

v    संक्रमित रक्त या संक्रमित शारीरिक प्रवाही के संपर्क में आने से।

v    जिसे हेपेटाईटिस बी का संक्रमण हो, उसके साथ असुरक्षित संबंध रखने से।

v    दूसरे के लिए उपयोग की गई या दो-बारा उपयोग में ली गई सूई के उपयोग से (उदाहरण के तौर पर, ग़ैरक़ानूनी ड्रग्स के लिए उपयोग में ली जा चुकी सूई का दोबारा उपयोग करें, या ऐसी सूई का उपयोग इंजेकशन, एक्युपंकचर, टेटुज़ या कान या / शरीर के किसी भाग में छेद लगाने के लिए के लिए करें जो योग्य तौर पर स्ट्रलाइज़ न की गई हो।

v    संक्रमण वाली माता से उसके नवजात शिशु में गर्भावस्था या प्रसूति के दौरान।

* बिना स्ट्रलाइज़ की गई सूई जो सड़क छाप डोक्टर्स, दाँत के डोक्टर या हजाम द्वारा उपयोग की जाती है।

क्या हेपेटाईटिस बी Casually transmit हो सकता है ?

          नहीं, हेपेटाईटिस बी आम तौर पर किसी के स्पर्श से नहीं फैलता। आपको हवा से, किसी को गले लगाने से, छूने से, छींक ने से, खांसी से, टोयलेट की सीट से या ऐसे व्यक्ति के पकाए खाना खाने से जिसे हेपेटाईटिस बी हुआ हो, यह बीमारी नहीं फैलती।

हेपेटाईटिस बी किसको होने का अधिक ख़तरा है ?

v    परिवार या घर में रहने वाले अन्य सदस्य जिसको हेपेटाईटिस बी का संक्रमण है, उसके समीप या संपर्क में रहने से।

v    यौन संबंध में सक्रिय वयस्क या तरूण वय के व्यक्ति।

v    ऐसे पुरुषों को जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हों।

v    संक्रमण वाली माता के जन्मे हुए नवजात शिशु को।

v    चिकित्सा के काम में जुटे कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों को।

v    ताकीद की सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को।

v    १९९२ से पहले, blood transfusion (बाहर से ख़ून चढ़ाया हो) या ठीक तरीके से शुद्ध न किया गया हो, ऐसा ख़ून चढ़ाया हो।

v     इंजेक्शन से ड्रग्स लेने वाले, भूतकाल और वर्तमान के लोग

v    ऐसे लोग जो टेटू बनवाते हैं या शरीर में छेद लगवाते हैं |

v    ऐसे लोग जो सड़क पर काम करने वाले डोक्टर्स, दाँत के चिकित्सक या हजाम से इलाज कराते हों।

 

हेपेटाईटिस बी वेकसीन के लिए क्या सिफारिश है ?

          हेपेटाईटिस बी वेकसीन नवजात शिशु से लेकर १८ वर्ष को आयु तक के बच्चों के लिए WHOद्वारा और U.S. Centers for Disease Control and Prevention (CDC) द्वारा सिफारिश की जाती है। CDC यह भी सिफारिश करती है कि जो वयस्क High-risk group में आते हैं उन्हें भी वेकसीन देना चाहिए।

          हेपेटाईटिस बी वेकसीन सुरक्षित और असरदार है, इसे सभी नवजात शिशुओं के लिए जन्म के समय देने की सिफारिश की जाती है। और १८ वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए सिफारिश की जाती है। हेपेटाईटिस बी वेकसीन मधुप्रमेह के वयस्क मरीज़ों और अपने व्यवसाय के कारण अधिक जोखिम वाले वातावरण में काम करने वालों के लिए उनके जीवन के तरीक़ों, उनका वातावरण और जन्म के देश को ध्यान में रखकर उनके लिए भी इस वेकसीन की सिफारिश की जाती है। सभी को कुछ न कुछ जोखिम रहता है, सभी वयस्कों को हेपेटाईटिस बी का वेकसीन आजीवन सुरक्षा के लिए और रोका जा सके ऐसे लीवर के रोग के लिए वेकसीन लेना चाहिए।

क्या हेपेटाईटिस बी वेकसीन सुरक्षित है ?

          हाँ, हेपेटाईटिस बी वेकसीन सुरक्षित और असरदार है। वास्तव में यह प्रथम केन्सर विरोधी वेकसीन है, क्योंकि यह आपको हेपेटाईटिस बी से बचाता है, जो विश्व में ८०% लीवर केन्सर का कारण है।

          विश्व में एक बीलीयन डोज़/ख़ुराक से अधिक वेकसीन दिए जा चुके हैं। चिकित्सा और वैज्ञानिक अभ्यास से ज्ञात हुआ है कि हेपेटाईटिस बी वेकसीन, किसी भी वेकसीन से अधिक सुरक्षित  है।

क्या मुझे वेकसीन लेने से हेपेटाईटिस बी हो सकता है ?

          नहीं, वेकसीन लेने से आपको हेपेटाईटिस बी नहीं हो सकता। वेकसीन को सीन्थेटीक yeast/ख़मीर से प्रयोगशाला में बनाया जाता है। आम साईड इफेक्ट में जहाँ वेकसीन दिया जाता है, उस हाथ पर लाली और वेदना होती है|

 

हेपेटाईटिस बी वेकसीन कितने समय के अंतर पर / शिड्युल पर लेनी चाहिए ?

          हेपेटाईटिस बी वेकसीन आप के डोक्टर के पास उपलब्ध है और स्थानिक अस्पताल में या क्लीनीक में / आम तौर पर हेपेटाईटिस बी वेकसीन के तीन डोज़/ ख़ुराक लेने होते हैं, जो कि ११ साल से १५ साल के तरूणों  के लिए दो अधिक ख़ुराक भी लेना होता है। यह अवश्य याद रखें कि संक्रमण वाली माता को पैदा होने वाले नवजात शिशु को प्रसूति रूम में ही हेपेटाईटिस बी का प्रथम डोज़ दिया जाना चाहिए अथवा जन्म के बाद १२ घंटों के अंदर देना चाहिए।

  • प्रथम shot - किसी भी समय पर, किंतु नवजात शिशु को प्रसूति रूम में ही देना चाहिए।
  • दूसरा shot - प्रथम shot के एक माह बाद (या २८ दिन) बाद।
  • तीसरा shot - प्रथम shot के छ माह बाद (या दूसरे shot के २ माह बाद)।

          आपको दोबारा हेपेटाईटिस बी का कोर्स करने की ज़रूरत नहीं है, यदि आप किसी भी shot को भूल जाऐं या चूक जाएं, उदाहरण के तौर पर यदि आप वेकसीन का कोर्स बंद कर दें, तो दूसरा shot आप जब लेना चाहें लें, और इस बाद याद रखें कि आपको तीसरा shot एक माह के बाद लेना है। यदि आपने प्रथम दो shots नियत समय पर ली हैं, और तीसरा shot चूक जाते हैं, तो आप जब भी ले सकें, तीसरा shot ले लें। इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि आपको हेपेटाईटिस बी से पूर्ण रक्षा प्राप्त है, एक सादा रक्त परीक्षण कराएं जिससे आपके “antibody titens” की जाँच हो जाए, इससे आपको पता चलेगा कि आपका वेकसीन सफल है या नहीं।

अपने आपको हेपेटाईटिस बी से बचाने के लिए मुझे और क्या करना चाहिए?

          हेपेटाईटिस बी संक्रमण वाले रक्त से और संक्रमण वाले शरीर के प्रवाही से फैलता है, तो आप कुछ सादे / सरल कार्यों द्वारा अपने आपको संभवित संक्रमण से बचा सकते हैं।

v    रक्त को या किसी भी शारीरिक प्रवाही को छूने से बचें,

v    यौन साथी के साथ निरोध का उपयोग करें,

v    गैरकानूनी ड्रग्स से बचें और डोक्टर की दी हुई दवाइयों का ओवर-डोज़ न लें, ऐसी दवाइयों के इंजेकशन से भी बचें।

v    तेज़ धार वाली वस्तुएं जो दूसरों ने उपयोग में ली हों, उसके उपयोग से बचें जैसे कि ब्लेड, टूथब्रश, कान के इयरींग और नेइल कटर।

v    यह ध्यान रखें की किटाणु रहित सूई और साधनों का ही उपयोग दवाइयों, दाँत के डोक्टर, एक्युपंकचर, टेटूज़, कान और शरीर के किसी भाग को छेदने के लिए उपयोग में लिए जाएं।

v    हाथ के मोज़े पहनें और फैले हुए ख़ून को साफ करने के लिए नए सोल्युशन और ब्लीच और पानी का उपयोग हो।

v    रक्त को छूने या ख़ून साफ करने के बाद अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।

v    सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप हेपेटाईटिस बी का वेकसीन लें।

 

हेपेटाइटटस बी टीकाअपने और अपने वप्रयजनों को सुरक्षित रखें

Prevention and Vaccination

How can I get hepatitis B?

Is hepatitis B transmitted casually?

Who is most likely to become infected with hepatitis B?

What are the recommendations for the hepatitis B vaccine?

Is the hepatitis B vaccine safe?

Can I catch hepatitis B from the vaccine?

What is the hepatitis B vaccine schedule?

What else can I do to protect myself from hepatitis B?

How can I get hepatitis B?

Hepatitis B is an infectious disease caused by a virus that is spread through blood.  Listed below are the most common ways hepatitis B is passed to others:

♣ Direct contact with infected blood or infected bodily fluids

♣ Unprotected sex with an infected partner

♣ Shared or re-used needles (for example, sharing needles for illegal drugs or re-using needles that are not properly sterilized for medicine, acupuncture, tattoos, or ear/body piercing)

♣ From an infected mother to her newborn baby during pregnancy or delivery

* Unsterilized equipment that may be used by roadside doctors, dentists or barbers.

 

Is hepatitis B transmitted casually?

No, hepatitis B is not spread through casual contact.  You cannot get hepatitis B from the air, hugging, touching, sneezing, coughing, toilet seats or doorknobs.  You cannot get hepatitis B from eating or drinking with someone who is infected or from eating food prepared by someone who has hepatitis B.

Who is most likely to become infected with hepatitis B? 

♣ Family or household members living in close contact with an infected person

♣     Sexually active adults and teenagers

♣ Men who have sex with men

♣ Infants born to infected mothers

♣ Healthcare workers and providers

♣ Emergency Personnel

♣ Recipients of blood transfusions before 1992, or improperly screened blood

♣ Injection drug users, past and present

♣ People who get tattoos or body piercing

♣     People who may use roadside doctors, dentists or barbers.

 

What are the recommendations for the hepatitis B vaccine?

The hepatitis B vaccine is recommended for all infants and children up to age 18 years by the World Health Organization (WHO) and the U.S. Centers for Disease Control and Prevention (CDC). The CDC also recommends that adults in high-risk groups be vaccinated.

The hepatitis B vaccine is a safe and effective vaccine that is recommended for all infants at birth and for children up to 18 years. The hepatitis B vaccine is also recommended for adults living with diabetes and those at high risk for infection due to their jobs, lifestyle, living situations, or country of birth. Since everyone is at some risk, all adults should seriously consider getting the hepatitis B vaccine for a lifetime protection against a preventable chronic liver disease.

Is the hepatitis B vaccine safe?

Yes, the hepatitis B vaccine is very safe and effective.  In fact, it is the first  “anti-cancer vaccine” because it can protect you from hepatitis B, which is the cause of 80% of all liver cancer in the world. 

With more than one billion doses given throughout the world, medical and scientific studies have shown the hepatitis B vaccine to be one of the safest vaccines ever made.

Can I get hepatitis B from the vaccine?

No, you cannot get hepatitis B from the vaccine.  The vaccine is made from a synthetic yeast product in a laboratory.  The most common side effects are redness and soreness in the arm where the shot is given.

What is the hepatitis B vaccine schedule?

The hepatitis B vaccine is available at your doctor's office and local health department or clinic. Three doses are generally required to complete the hepatitis B vaccine series, although there is an accelerated two-dose series for adolescents age 11 through 15 years.  It is important to remember that babies born to infected mothers must receive the first dose of hepatitis B vaccine in the delivery room or within the first 12 hours of life.

  • 1st Shot - At any given time, but newborns should receive this dose in the delivery room
  • 2nd Shot - At least one month (or 28 days) after the 1st shot
  • 3rd Shot - Six months after the 1st shot (or at least 2 months after the 2nd shot)

You do not need to restart the hepatitis B vaccine series if you miss any of the shots. For example, if you start the vaccine series and stop, then get the 2nd shot when you can and make sure to get the 3rd shot at least one month later. Or, if you get the first two doses of vaccine and miss the third dose, then just schedule the last shot when you can.

To be certain that you are protected against hepatitis B, ask for a simple blood test to check your “antibody titers” that will confirm whether the vaccination was successful.

What else can I do to protect myself from hepatitis B?

Since hepatitis B is spread through infected blood and infected body fluids, there are several simple things that you can do to protect yourself from possible infection:

♣ Avoid touching blood or any bodily fluids directly

♣ Use condoms with sexual partners

♣ Avoid illegal drugs and prescription drug misuse, including injection of such drugs

♣ Avoid sharing sharp objects such as razors, toothbrushes, earrings, and nail clippers

♣ Make sure that sterile needles and equipment are used for medicine, the dentist, acupuncture, tattoos, ear and body piercing

♣ Wear gloves and use a fresh solution of bleach and water to clean up blood spills

♣ Wash your hands thoroughly with soap and water after touching or cleaning up blood

♣ Most importantly, make sure you receive the hepatitis B vaccine!

Vaccine Fact Sheet- Hindi